बांदा शीतलहर के चलते ठंड अधिक होने के कारण एन्टी करप्शन एण्ड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ट्रस्ट व विद्याधाम समिति के तत्वाधान में खम्हौरा कुछबधियांन पुरवा और खेरवा में रह रहे घुमंतू परिवारों के बच्चों को ऊनी गर्म कपड़े वितरित किए बच्चों को स्वेटर, जैकेट मिलने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आर.के. विश्वकर्मा, सुरेन्द्र कुमार, आनन्द कुमार, जसवन्त विश्वकर्मा, नीशा सिंह, मोनी देवी व विद्याधाम समिति मंत्री राजा भैया की टीम ने ऊनी गर्म कपड़े वितरण कराने की पहल की। डॉ.आर.के.विश्वकर्मा ने बताया कि ऊनी गर्म कपड़े वितरण करने का कार्यक्रम जारी रहेगा क्योकि ठंड से बच्चों को बचाना है ।